गढ़चिरौली (महाराष्ट्र):- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाके में पुलिस के C-60 कमांडो की नक्सलियों के साथ बुधवार को मुठभेड़ हुई। SP नीलोत्पल ने बताया, “कल गढ़चिरौली-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर जो मुठभेड़ हुई, उसमें हमें 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। हमने भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। हमारे एक अधिकारी और 2 जवान गोली लगने से घायल हुए थे, उनका इलाज किया जा रहा है और वो अभी खतरे से बाहर हैं।”
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाके में पुलिस के C-60 कमांडो की नक्सलियों के साथ बुधवार को मुठभेड़ हुई। इसमें कम से कम 12 नक्सली मारे गए, जबकि दो सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से 3 AK-47, 2 इंसास राइफल, एक कार्बाइन और एक एसएलआर सहित सात ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए हैं।
दोपहर सी60 कमांडो और नक्सलियों के बीच वंडोली गांव में भारी गोलीबारी हुई और यह मुठभेड़ करीब 6 घंटे तक चली। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इसके अलावा तीन एके47, दो इंसास राइफल सहित सात ऑटोमोटिव हथियार, कार्बाइन और एसएलआर जब्त हुए।