सोनभद्र दुद्धी से शेषपाल की रिपोर्ट –
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- दुद्धी तहसील के अंतर्गत नगर पंचायत दुद्धी के सर्वांगीण विकास स्टेट की भूमि को नगर पंचायत में मर्ज करने पिपरी से 1 लाख 33000 हजार केवीए की सप्लाई कर विद्युत की समस्या स्थाई समाधान, 11 वार्डों में जर्जर नाली, गली व सड़क का निर्माण किए जाने साथ ही में महुआरिया पोखरा वह बड़ी नाली पोखरा को अटल सरोवर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के रूप में सुंदरीकरण कर विकसित करने साथ ही नगर पंचायत दुद्धी का सीमा विस्तार आदि।
विभिन्न समस्याओं को लेकर तीन सदस्य प्रतिनिधि मंडल नगर पंचायत चैयरमेन कमलेश मोहन संघ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर विभिन्न जनसमस्याओं को अवगत कराया।
ज्ञात करना है कि 1988 से नगर पंचायत दुद्धी का गठन के बाद से पहली बार भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी चैयरमेन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। और चुनावी संकल्प पत्र के माध्यम से विभिन्न घोषणाएं की गई थी लेकिन धन भाव के कारण अब तक विकास को मुर्त रूप नहीं दिया जा सका है। नगर पंचायत दुद्धी के कमलेश मोहन ने बोला की छोटी बड़ी बहुत सारे समस्याएं हैं जो आपके द्वारा हमारे समस्या दूर हो सकती है इसलिए हम लोग दुद्धी से चलकर आए हुए हैं।
आपके पास जिसको लेकर नगर पंचायत दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन संघ भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय, संवाददाता देवेश मोहन ने नगर पंचायत के जन समस्याओं को अवगत कराकर स्थाई समाधान निकाले जाने संबंधी मांग पत्र सौंपा।