मुम्बई:- भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। बाजार में तेजी की वजह आईटी शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 622 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 80,519 और निफ्टी 186 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 24,502 पर था।
दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 80,893 और 24,592 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में कारोबार सुस्त रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 25 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,173 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 29 अंक या 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,949 पर बंद हुआ।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की ओर से अच्छे नतीजे पेश किए जाने के कारण आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई। निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.5 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा फार्मा, एफएमसीजी और एनर्जी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में पीएसयू बैंक, रियल्टी और पीएसई इंडेक्स लाल निशान में थे।
सेंसेक्स पैक में टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल तेजी के साथ टॉप गेनर्स थे। मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और सन फार्मा टॉप लूजर्स थे।
जानकारों का कहना है कि बाजार एक सीमित दायरे से बाहर आ गया है। अमेरिकी में महंगाई कम होने के कारण ब्याज दर कम होने की संभावना बढ़ी है। इससे आईटी शेयरों में तेजी आई है। हमें सेक्टर या शेयर केंद्रित बढ़त देखने को मिल सकती है। नतीजे अच्छे आने के कारण आईटी सेक्टर फोकस में रह सकता है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114