नई दिल्ली:- सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा, “भाजपा को पता था कि अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है और SC से भी जमानत मिल जाएगी इसलिए उन्होंने एक और षड्यंत्र रचा और SC में जिस दिन अरविंद केजरीवाल की जमानत का केस आना था उससे पिछले दिन अपने एक और राजनीतिक हथियार CBI से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया। इस देश के एक के बाद एक हर न्यायालय ने आपके(भाजपा) षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है। अरविंद केजरीवाल की ये जमानत आज पूरे देश के सामने ये साफ कर देती है कि अरविंद केजरीवाल सत्य के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे।”
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “निचली अदालत ने पहले ही बेल दे दी थी। आज सुप्रीम कोर्ट की जमानत बहुत बड़ी बात है। केंद्र सरकार ने पहले ही सोचा होगा कि आज नहीं तो कल सुप्रीम कोर्ट में उन्हें(अरविंद केजरीवाल) जमानत मिलेगी। जमानत मिलने के बाद भी वे जेल में रहें और CBI के मामले में भी उनका समय बर्बाद हो इसलिए उन्हें जेल में रखा गया था। कुछ समय लगेगा लेकिन अब अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे।”