विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- तहसील दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह व एडीएम सोनभद्र सहदेव कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील ओबरा पर जन शिकायतों को सुना गया तथा तहसील दिवस के अवसर पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।
साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। इस मौके पर एसडीएम ओबरा, क्षेत्राधिकारी ओबरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी घोरावल, राहुल पाण्डेय द्वारा तहसील घोरावल पर तथा जनपद के अन्य तहसील पर संम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। उपजिला अधिकारी घोरावल राजेश कुमार सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय तथा प्रभारी तहसीलदार के रूप में तिवारी विदित द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त कुल 162 प्रार्थना पत्र के सापेक्ष पांच का मौके पर निस्तारण करते हुए दो टीमें बनाकर से सभी प्रार्थना पत्रों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु मातहतों को निर्देशित किया गया।