बभनी (सोनभद्र) से श्यामजी पाण्डेय की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- बभनी पुलिस द्वारा थाना के सामने वाहन चेकिंग कर वाहन के शीशे से काली फिल्म उतरवाई गई। थाना अध्यक्ष सदानंद राय की अगुवाई में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एस0ओ0 बभनी ने बताया कि एस0पी0 सोनभद्र के आदेशानुसार चेकिंग की जा रही है।
चेकिंग में यातायात सुरक्षा नियम जैसे सेफ्टी बेल्ट, प्रेशर हार्न, इन्सुरेन्स आदि की जानकारी दी गई और वाहन में लगे काले शीशे उतरवाए जा रहे हैं।