नई दिल्ली:- दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हीट वेव से ग्रसित लोगों की संख्या पूरे उत्तर भारत में बढ़ी है। दिल्ली में भी ये संख्या बढ़ रही है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 48 घंटे में 310 लोग भर्ती हुए। 14 लोगों की मौत हुई है। आज औचक निरीक्षण किया गया था यह देखने के लिए कि क्या हमारे अस्पतालों में सभी संसाधन मौजूद हैं।”
उन्होंने कहा,” DDU अस्पताल का कहना है कि उनके यहां पुलिस बहुत सारे लावारिस शव लेकर आई है। हमने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कल पत्र लिखा है कि यदि उन्हें सड़क पर कोई बीमार दिखाई दे तो आप उसे अस्पताल में छोड़ जाएं या फिर हमें सूचना दें।”