बभनी (सोनभद्र) से श्यामजी पाण्डेय की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- बभनी थाना प्रांगण के सामने एनसीएल सीएसआर द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय पर तैनात कर्मी द्वारा गुटका सिगरेट आदि तम्बाकू उत्पाद बेचने को लेकर प्रबुद्धजनों ने कडी़ भर्त्सना की है। मँहगे दाम पर गुटका आदि बेचना और कुछ समान न लेने वाले को नो इंट्री।
सार्वजनिक शौचालय अपनी दुर्व्यवस्था पर आंसू बहा रहा है जिसका सुध लेने वाला फिलहाल कोई नहीं है। क्षेत्रीय प्रबुद्धजनों ने इस ओर जिलाधिकारी महोदय का ध्यानाकृष्ट कराया है।