जयपुर (राजस्थान):- राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को आज बम की धमकी वाला ईमेल मिला। हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेल के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर अफरातफरी की स्थिति हो गई है। सीआईएसएफ और जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे जवान मेल मिलते ही सर्च ऑपरेशन में जुट गए हैं।
आज ही जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके में स्थित एसएसजी गोविंद स्वरूप पारीक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसा ही ओक ईमेल प्रदेशभर के कुल 104 कॉलेजों को मिला है, जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
आनन फानन में टीम सर्च अभियान चला रही है। कॉलेजों को मिले ईमेल में लिखा है, ‘बैग में बम रखा हुआ हैष एक युवक आएगा और गोलीबारी करेगा.’ मेल भेजने वाले ने KNR ग्रुप का जिक्र किया है। इसके बाद साइबर सेल और आईटी टीम आईपी एड्रेस को ट्रैक करने में जुट गई है। बता दें कि पिछले महीने भी इसी तरह जयपुर के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने का एक ईमेल मिला था।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114