सिलीगुड़ी (दार्जिलिंग):- कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन कल दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में 8 लोगों की मृत्यु हुई और करीब 25 लोग घायल हुए थे। ट्रैक के मरम्मत का कार्य जारी है। कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के DRM सुरेन्द्र कुमार ने बताया, “घटना के बाद लगातार कर्मचारी काम कर रहे हैं। आज सुबह से डाउन लाइन पर बिजली पर ट्रेन चलने लगी है। अप लाइन का काम 2-3 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। घटना की जांच आज से शुरू हो जाएगी।”
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “उन्हें (रेलवे मंत्रालय) यात्रियों की सुविधाओं की परवाह नहीं है। उन्हें रेलवे अधिकारियों, रेलवे इंजीनियरों, रेलवे तकनीकी कर्मचारियों और श्रमिकों की भी परवाह नहीं है। वे भी परेशानी में हैं। उनकी पुरानी पेंशन वापस ले ली गई है। मैं पूरी तरह से रेलवे कर्मचारियों और रेलवे अधिकारियों के साथ हूं। वे अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस सरकार को केवल चुनाव की परवाह है। कैसे हैकिंग की जाए, कैसे हेरफेर की जाए, कैसे चुनाव में धांधली की जाए। मुझे लगता है कि उन्हें शासन के लिए अधिक समय देना चाहिए, बयानबाजी के लिए नहीं।”