लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- चुनाव आचार संहिता हटने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले का सिलसिला शुरू हो गया है। शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।
कई ज़िलों के कप्तान हटेंगे। कमीशनरेट में तैनात 2018 बैच के कुछ IPS अफ़सरों को ज़िले की कमान मिलेगी। 3 कमिश्नरेटों के सेनापति भी बदले जाएँगे।
सिग्नेचर बिल्डिंग में ADG स्तर के अफ़सरों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल हो सकता है। साथ ही DM स्तर के अफ़सरों का फेरबदल भी अगले 72 घंटो में संभव है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें