महेंद्रगढ़ (हरियाणा):- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है। दो तरीके के शहीद होंगे। एक सामान्य जवान या अफसर जिसके परिवार को पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा। दूसरा गरीब घर का बेटा जिसको अग्निवीर नाम दिया है। सेना इसे(अग्निवीर योजना) नहीं चाहती।”
राहुल ने आगे कहा,” INDIA की सरकार आएगी, अग्निवीर योजना को उठाकर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे। अगर हरियाणा का युवा शहीद होगा, चाहे वो कोई भी हो, एक ही तरीके के शहीद होंगे। हिंदुस्तान की सरकार सबकी रक्षा करेगी।”
वहीं कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “स्पष्ट और निर्णायक जनादेश, जो जमीनी स्तर पर हकीकत है। 2019 में जिन राज्यों में कांग्रेस का सफाया हुआ था आज वहां लोग भारी मात्रा में वोट देने आ रहे हैं। लोगों में बहुत नाराजगी है। हमारा संविधान खतरे में है। क्योंकि पीएम मोदी, भाजपा आरक्षण विरोधी हैं। लोग जान चुके हैं।”