वीवो स्मार्टफोन :-वीवो ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। बता दें कि वीवो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन वीवो Y18 और वीवो Y18e लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन्स के दाम कम होने के साथ-साथ इनके फीचर्स भी काभी दमदार है।
बता दें कि दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलते हैं। इनका डिजाइन वीवो Y03 से मिलता-जुलता है, जिसे मार्च महीने में चुनिंदा मार्केट्स में पेश किया गया था। इन्हें 4जीबी रैम के साथ पेश किया गया है और कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है।
मिली जानकारी के अनुसार वीवो Y18 के 4GB+64GB मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। इसका 4GB+128GB मॉडल 9,999 रुपये का है। इसे जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया गया है। वहीं वीवो Y18e को 4GB+64GB मॉडल में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये हैं। वहीं इसे भी जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया गया है। Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। उसका रेजॉलूशन 1,612 x 720 pixels पिक्सल है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और उसकी पिक्सल डेंसिटी 269ppi है। दोनों स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके साथ 4 जीबी रैम जोड़ी है। स्टोरेज अधिकतम 128 जीबी तक है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलते हैं, जिस पर फन टच आस14 की लेयर है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें