श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर):- BSF जवानों ने सांबा सेक्टर में कल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिया उस समय मारा गया, जब वह सीमा बाड़ के पास भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। घुसपैठिए की पहचान की जा रही है।
IG BSF जम्मू फ्रंटियर डीके बूरा ने बताया, “सेना ने कल सीमा पार गतिविधि देखी और जब उसने सीमा पार की तब सेना की टुकड़ी ने उसे चुनौती दी लेकिन वह नहीं रुका तब सेना ने फायर किया। हमारी सेना ने सतर्कता दिखाई है। इससे संदेश जाता है कि हमारी जमीन में जो भी नापाक इरादे से पैर रखेगा वो अंदर नहीं आ सकता है। अभी तक जिसने भी घुसपैठ करने की कोशिश की है उसका यही अंजाम हुआ है।”