नई दिल्ली:- दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों को निकाला। जानकारी में बताया गया कि उपराज्यपाल के आदेश के बाद इन कर्मचारियों को निकाला गया। आरोप है कि अध्यक्ष रहते वक्त स्वाति मालीवाल ने नियमों के विरुद्ध जाकर ये नियुक्ति की थीं। हालांकि अभी तक तत्काली अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इन आरोपों पर कुछ नहीं कहा है।
वहीं स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखा था। स्वाति मालीवाल ने JD(S) नेता प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो मामले पर निशाना साधा था। स्वाति मालीवाल ने कहा था, “हैवान ना जाने कितनी लड़कियों का शोषण करके विदेश भाग गया। ऐसा आदमी अगर संसद पहुँच गया तो देश की महिलाओं को क्या संदेश जाएगा ?चुनाव आयोग और भारत सरकार से माँग है इस आदमी को पकड़कर वापिस लाया जाए और उसे Disqualify किया जाए।”
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें