न्यूयार्क :-न्यूयार्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय में बुधवार को पुलिस ने प्रवेश कर वहां आंदोलनकारियों द्वारा कब्जे में ली गई इमारत को मुक्त करा लिया और करीब 300 छात्रों को गिरफ्तार किया है।आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में स्थित आइवी लीग स्कूल की इमारत पर कब्जा कर उस पर फलस्तीन का झंडा लगा दिया था।
कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सीढ़ी के जरिये दूसरी मंजिल पर स्थित स्कूल के हैमिल्टन हाल में पहुंचे जहां पर मंगलवार सुबह से आंदोलनकारियों ने कब्जा कर उसकी एक खिड़की पर फलस्तीन का झंडा लगा रखा था। इस दौरान स्कूल भवन में मौजूद आंदोलनकारियों ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में शेम-शेम..और फ्री-फ्री-फ्री फलस्तीन..के नारे लगाए। इसके बाद पुलिस ने हाथापाई के बाद दर्जनों आंदोलनकारियों के हाथ बांधकर उन्हें हिरासत में ले लिया और बसों व पुलिस वाहनों में लाद दिया।
आंदोलन पर गर्व जताया तो सरकार ने गलत बताया
आंदोलनकारियों की ओर से प्रशासन से वार्ता करने वाली सुएदा पोलट ने कहा, कोलंबिया विश्वविद्यालय को आंदोलनकारी छात्रों पर गर्व है। ये छात्र विश्वविद्यालय के लिए खतरा नहीं हैं। उन्होंने परिसर में आंदोलन के दमन के लिए पुलिस को बुलाए जाने की निंदा की। विदित हो कि फलस्तीनियों के समर्थन में अमेरिका के कई राज्यों की शिक्षण संस्थाओं में बीते दो हफ्तों से आंदोलन जारी हैं। पुलिस एक हजार से ज्यादा आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन प्रशासन स्थिति सामान् नहीं कर सका है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें