नई दिल्ली :- योग गुरु बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने गुरुवार को सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की। वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 19.6 प्रतिशत घटकर 217 करोड़ रुपये रह गया। पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने पिछले साल की समान तिमाही में 269.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 0.2 प्रतिशत घटकर 7,910 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,926 करोड़ रुपये थी। दिसंबर तिमाही में कंपनी का एबिटडा 6.5 प्रतिशत घटकर 344.1 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 368 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए एबिटडा मार्जिन 4.4 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4.6 फीसदी था। खाद्य और FMCG खंड ने राजस्व में बड़ी वृद्धि दर्ज की और 2,498 करोड़ रुपये हो गया।
चालू तिमाही में कुल राजस्व में खाद्य और FMCG की हिस्सेदारी 31.59 प्रतिशत रही। कंपनी ने FY24 के नौ महीनों में 23,555 करोड़ रुपये के ऑपरेशन से कुल राजस्व उत्पन्न किया, जिसमें से फूड और FMCG सेगमेंट में बिक्री 6,938 करोड़ रुपये थी। दिसंबर तिमाही में निर्यात राजस्व पिछली तिमाही के मुकाबले 49.02 प्रतिशत बढ़कर 62.06 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए।