नई दिल्ली :- पेटीएम कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस थर्ड पार्टी पर शिफ्ट कर सकता है ताकि पेटीएम पर उसके यूजर्स को यूपीआई सर्विस मिलती रहे। मीडिया रिपोर्ट में एक जानकार ने कहा कि कंपनी की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ इस पर चर्चा शुरू हो गई है। जानकारों की मानें तो पेटीएम का टारगेट अगले महीने से अपने कस्टमर्स को तीन या उससे ज्यादा बैंकों के वीपीए जारी करेगा। आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी के बाद से कई तरह की पाबंदी लगा है। जिसकी वजह से यूपीआई सर्विस पर तलवार अटक गई है जिसकी वजह से पेटीएम ये तमाम कवायद करने में जुट गया है।
फिर हो सकता है KYC
एक रिपोर्ट के अनुसार मर्चेंट पेमेंट के लिए, प्रोसेस थोड़ा जटिल हो सकता है– बैंक नए सिरे से केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए बोल सकते हैं लेकिन यूपीआई के लिए पेटीएम का यूज करने वाले यूजर्स के लिए, सर्विस बैकएंड में वीपीए बरलने के साथ जारी रह सकती है। जानकारों की मानें तो चूंकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पेमेंट सर्विस देना बंद कर देगा, इसलिए पेटीएम ऐप आगे चलकर एक थर्ड पार्टी ऐप बन जाएगा, जो दूसरे लेंडर्स के माध्यम से यूपीआई को इंटीग्रेटिड करेगा।