नई दिल्ली:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना और मास्टरमाइंड तो थे ही पर आज वे एक भगोड़े की तरह पेश आ रहे हैं और ये भ्रष्टाचार का शक्ति प्रदर्शन है। आज केजरीवाल जी ने सियासी धर्मांतरण अर्थात एक यू टर्न किया है। जो अन्ना हज़ारे की उंगली पकड़ कर राजनीति में आए। वे तब कहते थे कि पहले इस्तीफा करना चाहिए फिर जांच होनी चाहिए, आज समन पर समन जा रहा तो जांच में शामिल होने से घबरा रहे हैं। चोर की मूंछ में तिनका क्यों है? यदि आपने चोरी नहीं की तो घबराते क्यों हैं?”
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “मुझे लगता है कि किसी कानूनी नोटिस को गैरकानूनी बोलना ठीक नहीं है। एजेंसियों को उनकी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें जब कोई जानकारी मिलती है तो कोई बड़ा आदमी हो या छोटा आदमी हो उन्हें पूछताछ के लिए बुलाते हैं। अरविंद केजरीवाल को भी अपना बयान ED के सामने जाकर देने की आवश्यकता है।”
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें