नई दिल्ली :- आस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर हुआ है। पुरुष एकल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी इटली के यानिक सिनर ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इसी के साथ 36 साल के जोकोविच के रिकॉर्ड 11वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और 25वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना टूट गया। अब अगला ग्रैंडस्लैम जीतने के लिए उन्हें फ्रेंच ओपन का इंतजार करना होगा। सिनर ने चार सेट तक चले मुकाबले में जोकोविच को 6-1, 6-2, 6-7, 6-3 से हरा दिया। 22 साल के सिनर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे हैं।
फाइनल में सिनर का सामना एलेक्जेंडर ज्वेरेव और डेनिल मेदवेदेव के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। 10 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके जोकोविच आज के मैच में बिल्कुल रंग में नहीं दिखे। शुरुआती दो सेट में तो सिनर ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की।
तीसरे सेट में जोकोविच ने वापसी की कोशिश की और टाईब्रेकर में जीत हासिल की, लेकिन चौथे सेट में सिनर ने वापसी करते हुए 6-3 से सेट और मैच अपने नाम कर लिया सिनर की यह जीत उनके करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक है।
जोकोविच इससे पहले जब भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, तब उन्होंने जीत हासिल की है। साथ ही चैंपियन भी बने हैं। हालांकि, अब उनके रिकॉर्ड में एक हार भी जुड़ गई है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में पिछले छह साल से जोकोविच एक भी मैच नहीं हारे थे। पिछली बार उन्हें इस टूर्नामेंट में 2018 में हार मिली थी। तब चौथे राउंड में दक्षिण कोरिया के चुंग ह्योन ने उन्हें हराया था।