बेगुसराय (बिहार):- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “जब उन्होंने (राहुल गांधी) भारत जोड़ो यात्रा खत्म की थी तो कांग्रेस सारे राज्यों में हार गई अब न्याय यात्रा पर निकले हैं तो कौन सा तीर मार लेंगे। जनता उनकी परीक्षा ले रही है जिसमें वे फेल हो रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी उन्हें 100 नंबर दे रही है।”
कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’ पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “न्याय देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है लेकिन ये परिवार और पार्टी ऐसी है जिन्होंने देश को 60 साल तक गरीबी में धकेलने का काम किया हटाने का नहीं ये(कांग्रेस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास यात्रा से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “…न तो उनकी(राहुल गांधी) पहली यात्रा करने से कोई पत्ता हिला और न ही इस यात्रा से कुछ निकलेगा। हां, मनोरंजन के लिए ठीक है, वे काफी कुछ करते रहते हैं। वे कभी सब्जी बोने लगते हैं, कभी पहलवानों के साथ कुश्ती करते हैं। वे वैकल्पिक काम ढूंढ रहे हैं क्योंकि राजनीति में उनका करियर चौपट हो गया है।”