मुंबई (महाराष्ट्र):- सुपरस्टार सलमान खान ने आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। सलमान खान ने अपनी भांजी आयात संग केक काटा, क्योंकि आज मामा-भांजी दोनों का जन्मदिन है। इस खास मौके पर पूरा परिवार और कुछ खास दोस्त साथ दिखे। बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी।
आयुष ने अपनी बेटी आयात को गोद में ले रखा था, वहीं सलामन और वहां मौजुद लोगों ने आयात के लिए बर्थडे सॉन्ग भी गाया। खुशी के इस मौके पर बॉबी देओल भी मौजूद रहे। जहां से उन्होंने सलमान संग एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है। बर्थडे के इस खास मौके पर भाई अरबाज खान और उनके बेटे अरहान खान ने भी शिरकत की।
इनके अलावा यूलिया वंतूर, हेलेन, अलविरा खान अग्निहोत्री भी मौके पर मौजूद रहे। सबने इस मामा-भांजी के बर्थडे को बेहद खास बनाया। बॉबी देओल और सलमान खान की तस्वीर के शेयर होने के बाद अब फैंस दोनों के नए प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट के कयास भी लगाने लगे हैं और सोशल मीडिया पर सलमान खान ट्रेंड भी कर रहे हैं।