नई दिल्ली:- एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से 4 दिसंबर 2023 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) 2023 पेपर 2 का आयोजन किया गया था।
पेपर संपन्न होने के बाद अब एसएससी की ओर से उम्मदीवारों के लिए आंसर की जारी कर दी गयी है।
आंसर की ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध करवाई गयी है जहां से आप मांगी गयी डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें आंसर की
एसएससी जेई पेपर 2 आंसर की 2023 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Latest News सेक्शन में Junior Engineer (Civil, Mechanical and Electrical) Examination – 2023 (Paper-II): Uploading of Candidates’ Response Sheet(s) along with Tentative Answer Keys लिंक पर क्लिक करना है।
अब आपको पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद नए पेज पर आपको रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके LOGIN बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114