मेरठ :- विभिन्न मौसमी सिस्टम के चलते रविवार को मेरठ में दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहा। इन सिस्टम से मेरठ सहित आसपास के कुछ हिस्सों में बौछारें गिरने के आसार हैं।
देर शाम तक मौसम साफ होने की उम्मीद है। इसके बाद मेरठ में उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाएं मैदानों की ओर चलनी शुरू हो जाएंगी। इससे तापमान में गिरावट होगी। 28-30 नवंबर के बीच सुबह के वक्त कुछ हिस्सों में कोहरे के दस्तक देने के आसार हैं। रविवार को देर रात प्रदूषण से पल्लवपुरम में सांसें घुट गईं।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 26.6 और रात का 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन-रात के तापमान में 0.4 एवं रात में 0.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। इससे दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ, जबकि रात का सामान्य। मेरठ में रविवार को एक्यूआई 348 दर्ज हुआ जो अत्यधिक खराब श्रेणी में है। हालांकि शनिवार के सापेक्ष एक्यूआई में गिरावट कमी आई।
मेरठ में प्रदूषण से बुरा हाल
रात आठ बजे मेरठ में पल्लवपुरम क्षेत्र सर्वाधिक प्रदूषित रहा। इस केंद्र का एक्यूआई 403 दर्ज हुआ जो बेहद खराब श्रेणी में है। यहां पीएम-2.5 का स्तर 476 एवं पीएम-10 का 446 रिकॉर्ड हुआ जो पूरे मेरठ में सर्वाधिक है। गंगानगर में एक्यूआई 323 एवं जयभीम नगर में 333 दर्ज हुआ, जबकि दोनों केंद्रों पर पीएम-2.5 एवं पीएम-10 के स्तर क्रमश 402, 403, 409, 403 दर्ज हुआ। विभिन्न मौसम वेबसाइट के अनुसार कल से मैदानों में उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं से ना केवल तापमान में गिरावट होगी बल्कि हवा की गुणवत्ता भी सुधरने के आसार हैं।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114