रायगढ़ (छत्तीसगढ़):- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायगढ़ में रोड शो किया। इससे पहले यानि चंद्रपुर में अमित शाह ने चुनावी सभा में कहा कि यहां पांच साल से कांग्रेस की सरकार है और इस सरकार ने हजारों करोड़ रुपये के घपले घोटाले और भ्रष्टाचार किये। इन्होंने महादेव के नाम से सट्टे की एप बनाकर घोटाला किया। महादेव के नाम से जुआ खिलाने का काम भूपेश बघेल ने किया।
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद हर गरीब के 10 लाख तक के स्वास्थ्य का खर्च भाजपा सरकार उठाएगी। माताओं को 500 रुपये में गैस का सिलिंडर देने का काम भाजपा सरकार करेगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बना दो सबको रामलला के दर्शन सरकार कराएगी। मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब 10 साल में प्रदेश को मात्र 77 हजार करोड़ रुपये दिए गए। बीते 9 वर्षों में भाजपा सरकार के दौरान 3 लाख करोड़ रुपये दिए गए।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि अमित शाह 3.30 बजे से एक घंटे तक भाजपा उम्मीदवार ओपी चौधरी के समर्थन में रोड-शो करेंगे। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 9 नवंबर को जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़ और चंद्रपुर विधानसभा में तय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दो विधानसभाओं में सभाएं होंगी और 3 विधानसभाओं में रोड शो होगा। 15 नवंबर को भी अमित शाह का दौरा संभावित बताया जा रहा है। बता दें कि बीजेपी नेतृत्व छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के खत्म होने के बाद अब भाजपा दूसरे चरण की तैयारी में जुट गई है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विशेष विमान से गुरुवार को सुबह 11.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वह दोपहर 1.10 बजे रेलवे ग्राउंड बैकुंठपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे ग्राम-बाकीमोंगरा कटघोरा में आमसभा को संबोधित करने के बाद शाम 4.10 बजे हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे शाम 5.10 बजे विशेष विमान सेवा से रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114