नई दिल्ली :- केंद्र सरकार ने लगातार बढ़ रही महंगाई से उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए नई दिल्ली के कर्तव्य पथ से Bharat ब्रांड के तहत गेहूं के आटे की बिक्री शुरू की है। ये आटा अधिकतम 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की एमआरपी पर उपलब्ध होगा। इस मौके पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, कपड़ा और वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल ने ‘भारत’ ब्रांड के तहत गेहूं के आटे की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई।
केवल 27.5 रुपये प्रतिकिलो की दर से मिलेगा आटा
पीआईबी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘भारत’ ब्रांड आटा की खुदरा बिक्री शुरू होने से बाजार में सस्ती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और इस महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ की कीमतों में नरमी जारी रखने में मदद मिलेगी। भारत आटा आज से केंद्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के सभी भौतिक और मोबाइल आउटलेट पर उपलब्ध होगा और इसे अन्य सहकारी/खुदरा दुकानों तक विस्तारित किया जाएगा।
इस योजना के लिए अर्ध-सरकारी और सहकारी संगठनों – केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और एनएएफईडी को खुले बाजार बिक्री योजना के तहत आटा में परिवर्तित करने और Bharat Atta के तहत जनता को बिक्री के लिए पेश करने के लिए 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर 2.5 एलएमटी गेहूं आवंटित किया गया है। एमआरपी पर ब्रांड 27.50 रुपये/किग्रा से अधिक नहीं होगी।
Bharat Brand के प्रोडक्ट्स
Bharat Atta मिलने से पहले, भारत सरकार द्वारा अन्य कई खाद्य पदार्थ कम दाम में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आपको बता दें कि जरूरतमंद उपभोक्ता Bharat Brand से 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चना की दाल, 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीद सकते हैं।
आज से भारत ब्रांड 27.5 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आटा भी उपलब्ध कराएगा। इन्हें NAFED, NCCF, केंद्रीय भंडार सहित अन्य खुदरा दुकानों पर खरीदा जा सकता है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114