नई दिल्ली :- बड़ा डिस्प्ले वाला टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की किकस्टार्टर डील में आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप iFFALCON के 58 इंच वाले 4K Ultra HD Smart LED Google TV iFF58U62 को 55 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
इस टीवी का MRP 85,990 रुपये है। किकस्टार्टर डील में यह 55 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 38,999 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इस टीवी पर 4 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में यह टीवी 2,540 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। टीवी पर कंपनी 750 रुपये तक का अडिशनल बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। इसे आप 1891 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
Google TV iFF58U62 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस टीवी में 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 58 इंच का 4K Ultra HD डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। टीवी में कंपनी एजलेस डिजाइन और माइक्रो डिमिंग टेक्नोलॉजी भी दे रही है। इस टीवी का व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री का है। पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर करने के लिए इस टीवी में कंपनी AI पिक्चर इंजन 2.0 भी दे रही है। इसके अलावा टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को बेस्ट बनाने के लिए इसमें HDR 10, 4K Upscaling और डाइमैनिक कलर इनहैंसमेंट भी मौजूद है।
दमदार साउंड आउटपुट के लिए इस 4K Google TV में 24 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट भी मिलेगा, जो घर में सिनेमा हॉल का मजा देगा। यह टीवी 2जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।
यह 64-बिट के क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करता है। टीवी में कंपनी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे इन-बिल्ट ऐप भी दे रहे हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में कंपनी 3 HDMI पोर्ट, 1 यूएसबी पोर्ट, ब्लू रे प्लेयर्स, इन-बिल्ट Wi-Fi 2.4Ghz/5GHz और एक हेडफोन आउटपुट जैसे ऑप्शन दे रही है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114