प्रयागराज (उत्तर प्रदेश):- प्रयागराज में चार पुलिस कर्मियों ने मिलकर महिला से किया गैंगरेप। चौकी इंचार्ज सुधीर पांडे, अर्जुन, साभाजीत और संतोष ने दिया गैंगरेप की वारदात को अंजाम। दलित पीड़ित महिला पुलिस चौकी शिकायत लेकर पहुंची थी
महिला का कहना है कि अज्ञात कॉलर से धमकी भरे कॉल आने की शिकायत करने के लिए पुलिस चौकी गई थी। चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय ने उसका फोन नंबर लिया। सब इंस्पेक्टर ने कहा कि वह फोन करने वाले का पता लगाएंगे। महिला का आरोप है कि इसके बाद सुधीर पांडे ने उसे रैंडम कॉल करना शुरू कर दिया। महिला ने कहा कि 21 सितंबर को सब इंस्पेक्टर ने उसे फोन कर शाम को पुलिस चौकी आने को कहा।
पुलिस का कहना है कि गुरुवार 21 सितंबर को सब इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय ने धमकी भरे कॉल की शिकायत को लेकर महिला को अपने साथ लिया। उन्होंने महिला को आरोपी की पहचान करने के नाम पर अपनी कार में चलने के लिए मजबूर किया। इसके बाद चलती कार में उसके साथ रेप किया गया।
सब इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय के खिलाफ आईपीसी की धारा 328 (अपराध करने के इरादे से जहरीला पदार्थ देना), 354-डी (पीछा करना), 376(बलात्कार), 506(आपराधिक धमकी) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि अर्जुन, सभाजीत और संतोष पर भी केस दर्ज किया गया है।