MICA अहमदाबाद: मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस अहमदाबाद (एमआईसीए) ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम नामक एक नया कोर्स लॉन्च किया है जो डिजिटल क्रियेटर्स को अपने कौशल को विकसित करने और सफल इन्फ्लुएंसर बनने के लिए तैयार करता है। यह कोर्स 25 सप्ताह का है और पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
Lenskart news : लेंसकार्ट के 821 मिलियन डॉलर के आईपीओ ने भारतीय स्टार्टअप वैल्यूएशन पर उठाए सवाल
कोर्स की विशेषताएं
इस कोर्स में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पहचान बनाने कंटेंट स्ट्रैटजी तैयार करने और जनरेटिव एआई टूल्स का उपयोग करके स्केलेबल कंटेंट बनाने का तरीका सिखाया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को ब्रांड कोलैबोरेशन, रेवेन्यू जेनरेशन, और ऑडियंस एंगेजमेंट के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
फैक्टल्टी और उद्योग विशेषज्ञ
इस कोर्स को एमआईसीए के प्रोफेसर डॉ. फल्गुनी वसावा और प्रो. सिद्धार्थ देशमुख द्वारा पढ़ाया जाएगा, जो दोनों सक्रिय डिजिटल क्रियेटर्स और शिक्षक हैं। इसके अलावा मॉन्क एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक और सीईओ विराज शेठ इस कोर्स के उद्योग विशेषज्ञ होंगे जो दो मास्टरक्लास सत्रों का आयोजन करेंगे।
इंटर्नशिप के अवसर
इस कोर्स के पांच प्रतिभागियों को मुंबई में मॉन्क एंटरटेनमेंट में भुगतान इंटर्नशिप की पेशकश की जाएगी जो उन्हें क्रिएटर मैनेजमेंट, ब्रांड पार्टनरशिप और डिजिटल कैंपेन ऑपरेशंस में हाथों-हाथ अनुभव प्रदान करेगी।
कोर्स की फीस और अवधि
इस कोर्स की फीस ₹1,00,500 + जीएसटी है और यह 25 सप्ताह तक चलेगा। कोर्स की शुरुआत 28 दिसंबर 2025 से होगी।






Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114