Kurnul bus accident :- आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। चिन्ना टेकुर गांव के पास एक यात्री बस में अचानक आग लग गई जिससे कई लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस से धुआं उठते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे।
कैसे हुआ हादसा
कुरनूल जिला कलेक्टर डॉ ए सिरी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ जब बस एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर के बाद ईंधन टैंक फट गया जिससे आग तेजी से फैल गई। बस में कुल 41 यात्री सवार थे जिनमें से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है। बाकी यात्रियों में से 11 की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि शेष की पहचान की प्रक्रिया जारी है। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
Bihar election news : महागठबंधन ने बनाई समन्वय समिति, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व
राहत और जांच अभियान जारी
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और जांच के आदेश दिए हैं।
लोगों में शोक और आक्रोश
इस भयावह हादसे ने पूरे कुरनूल जिले में शोक की लहर दौड़ा दी है। लोग हादसे के कारणों पर सवाल उठा रहे हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।






Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114