Ind vs Aus :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी एकदिवसीय मैच के दौरान एक चिंताजनक खबर सामने आई है। भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी और उपकप्तान श्रेयस अय्यर को मैच के दौरान ही अस्पताल में लेकर जाया गया है। बीसीसीआई ने खुद यह जानकारी दी है।
फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर ने कैच पकड़ने के लिए डाइव लगा दी थी, इसके बाद उनको चोट आई है और इसकी गहराई जानने के लिए तुरंत उनको अस्पताल रवाना कर दिया गया है। बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा कि फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को बाएं रिब (पसलियों) में चोट लगी है और आगे की जांच और चोट का आकलन करने के लिए उनको अस्पताल ले जाया गया है।
एलेक्स कैरी का कैच लेते समय श्रेयस अय्यर को बुरी तरह चोट लगी, श्रेयस इन-फील्ड पोजीशन से भागे और गेंद पर नजरें गड़ाए रखीं. जब गेंद उनसे आगे जाती हुई दिखी, तो उन्होंने अपना शरीर फैलाया और अपनी छाती का उपयोग करके गेंद को पकड़ लिया, इस प्रक्रिया में वे बाईं ओर गिरे और लुढ़के।
वही हरकत उनको बुरी तरह से घायल करने वाली लग रही थी क्योंकि वह तुरंत दर्द में दिख रहा था, वह पसली को पकड़ रहे थे और दर्द से कराह उठे, इस दौरान फिजियो आकर उनको मैदान से बाहर लेकर चले गए। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऐसी बैटिंग की, जिससे श्रेयस अय्यर तक मामला नहीं आया।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रनों की पारी खेली, यह उनके एकदिवसीय करियर का 33वां शतक था। उनके अलावा विराट कोहली का बल्ला भी जमकर चला, वह 75वां वनडे अर्धशतक जमाने में सफल रहे और 74 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाकर ले गए। रोहित और कोहली की जोड़ी ने कुल 168 रनों की भागीदारी की।






Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114