Gold-Silver Price Drop: लंबे समय से ऊंचाई पर चल रही कीमती धातुओं की कीमतों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोना और चांदी दोनों ही आज घरेलू बाजार में कमजोर होकर बंद हुए, जिससे ज्वेलरी प्रेमियों और निवेशकों को थोड़ी राहत मिली।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, दिनभर के कारोबार में सोना करीब ₹2,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी लगभग ₹3,000 प्रति किलो तक सस्ती हुई है।
MCX पर टूटी सोने और चांदी की कीमतें सोमवार के कारोबार में MCX पर 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 1.57% की गिरावट दर्ज की गई। सोना फिसलकर ₹1,21,507 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह ₹1,23,451 रुपये पर बंद हुआ था। दिनभर के दौरान सोने का लो लेवल ₹1,21,407 और हाई लेवल ₹1,22,890 रुपये रहा। चांदी ने भी तेज गिरावट दिखाई। शाम 5.15 बजे तक यह 2.06% टूटकर ₹1,44,436 प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले सत्र में इसका भाव ₹1,47,479 था — यानी करीब ₹3,034 की भारी गिरावट।
IBJA रेट्स में भी कमी दर्ज इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 24 कैरेट सोना ₹441 सस्ता होकर ₹1,21,077 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी ₹2,002 घटकर ₹1,45,031 प्रति किलो रह गई।
आपके शहर में सोना-चांदी का ताज़ा भाव शहर सोना (₹/10 ग्राम) चांदी (₹/किलो) पटना ₹1,21,760 ₹1,44,690 जयपुर ₹1,21,810 ₹1,44,750 कानपुर ₹1,21,860 ₹1,44,810 लखनऊ ₹1,21,720 ₹1,44,680 भोपाल ₹1,21,820 ₹1,44,790 इंदौर ₹1,21,820 ₹1,44,790 चंडीगढ़ ₹1,21,690 ₹1,44,640 रायपुर ₹1,21,640 ₹1,44,580
कीमतों में गिरावट की वजह क्या है? बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने-चांदी की कीमतों में यह गिरावट कई वजहों से आई है: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है, जिससे आयातित धातुओं के दाम पर दबाव पड़ा। अंतरराष्ट्रीय बाजार (COMEX) में भी गोल्ड और सिल्वर की कीमतें गिरी हैं, क्योंकि निवेशक अब अपनी पूंजी अन्य सुरक्षित निवेश साधनों की ओर शिफ्ट कर रहे हैं। अमेरिका में ब्याज दरें ऊँची बने रहने की संभावना ने भी कीमती धातुओं की मांग घटाई है।
निवेशकों के लिए क्या रणनीति रखें? बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अगर आप लॉन्ग-टर्म निवेशक हैं, तो मौजूदा गिरावट खरीदारी का अवसर बन सकती है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। अल्पावधि के निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे जोखिम का मूल्यांकन करने के बाद ही नई पोजिशन बनाएं।






Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114