Congress vs RJD vs CPI vs VIP पटना:- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस, राजद, सीपीआई और वीआईपी के बीच ‘मित्रतापूर्ण संघर्ष’ की स्थिति बन गई है जिससे महागठबंधन की एकता पर सवाल उठने लगे हैं।
12 सीटों पर आमने-सामने होंगे उम्मीदवार
मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद के कारण 12 सीटों पर उम्मीदवार आमने-सामने होंगे। इनमें से 6 सीटों पर कांग्रेस और राजद के उम्मीदवार 4 सीटों पर कांग्रेस और सीपीआई के उम्मीदवार और 2 सीटों पर राजद और वीआईपी के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे।
कांग्रेस और राजद के बीच विवाद
कांग्रेस और राजद के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद की मुख्य वजह है। राजद ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जबकि कांग्रेस ने 61 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है जिससे कई सीटों पर दोनों दलों के उम्मीदवार आमने-सामने हैं।
सीपीआई और वीआईपी भी मैदान में
सीपीआई और वीआईपी भी महागठबंधन के घटक दल हैं लेकिन सीट बंटवारे को लेकर विवाद के कारण वे भी कई सीटों पर आमने-सामने हैं। सीपीआई ने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जबकि वीआईपी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
महागठबंधन की एकता पर सवाल
महागठबंधन की एकता पर सवाल उठने लगे हैं। अगर महागठबंधन के घटक दल एकजुट नहीं हो पाते हैं तो इसका सीधा फायदा एनडीए को हो सकता है। एनडीए ने पहले ही महागठबंधन की एकता पर सवाल उठाए हैं और अब महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद ने एनडीए के हाथों में मुद्दा दे दिया है।
क्या है आगे की रणनीति?
अब देखना यह है कि महागठबंधन के घटक दल आगे क्या रणनीति अपनाते हैं। क्या वे सीट बंटवारे को लेकर कोई सहमति बना पाएंगे या फिर महागठबंधन की एकता टूट जाएगी? इन सवालों का जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा। फिलहाल, महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद जारी है और इसका फायदा एनडीए को मिलता दिख रहा है






Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114