Calling Name Presentation service in India: TRAI ने कॉलर का नाम दिखाने वाली CNAP सेवा को मंजूरी दे दी है। अब हर कॉल पर सिर्फ नंबर नहीं, बल्कि कॉल करने वाले का असली नाम भी स्क्रीन पर दिखेगा। यह सेवा डिफॉल्ट रूप से सभी यूजर्स के लिए चालू होगी, लेकिन चाहें तो इसे बंद किया जा सकेगा। इससे फ्रॉड और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगेगी और यूजर्स को कॉलर की सही पहचान मिलेगी।
मोबाइल पर अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स की चिंता अब खत्म
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने आखिरकार कॉलर का नाम दिखाने वाली Calling Name Presentation (CNAP) सेवा को मंजूरी दे दी है। अब मोबाइल यूजर्स को सिर्फ नंबर ही नहीं, बल्कि कॉल करने वाले का असली नाम भी स्क्रीन पर दिखेगा।
क्या है CNAP सेवा?
CNAP यानी Calling Name Presentation इस तकनीक से जब कोई आपको कॉल करेगा, तो आपके मोबाइल पर उस व्यक्ति का रजिस्टर्ड नाम भी नंबर के साथ दिखाई देगा। इसका मकसद है: स्पैम और फ्रॉड कॉल्स को रोकना, यूजर्स को कॉलर की सही पहचान देना और अनचाही कॉल्स से निजात दिलाना।
TRAI और DoT का बड़ा फैसला
टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने 28 अक्टूबर 2025 को Department of Telecommunications (DoT) के सुझावों पर अपना अंतिम जवाब जारी किया। दोनों ने मिलकर तय किया है कि यह सेवा अब डिफॉल्ट रूप से सभी मोबाइल यूजर्स के लिए चालू रहेगी, अगर कोई इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहता, तो ऑप्ट-आउट कर सकता है।






Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114