Blackmailing news : फरीदाबाद:- साइबर अपराध का एक बेहद ख़तरनाक और दुखद मामला फ़रीदाबाद से सामने आया है जहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई गई फर्जी अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल किए जाने से तंग आकर 19 वर्षीय कॉलेज छात्र राहुल (परिवर्तित नाम) ने आत्महत्या कर ली। यह दिल दहला देने वाली घटना बसेलवा कॉलोनी में हुई जिसने साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे और AI के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मृतक छात्र राहुल अपने परिवार का इकलौता बेटा था और डीएवी कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र था। उसके पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि लगभग दो सप्ताह पहले उनके बेटे के मोबाइल पर एक पाकिस्तानी नंबर से एक लिंक आया था। इस लिंक के जरिए साइबर ठगों ने राहुल का मोबाइल फोन हैक कर लिया।
फ़ोन हैक करने के बाद, उन्होंने AI तकनीक का इस्तेमाल करके राहुल और उसकी बहनों की आपत्तिजनक फर्जी तस्वीरें और वीडियो बना दिए। इन तस्वीरों को व्हाट्सएप पर भेजकर आरोपियों ने राहुल को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे लगभग 20,000 से 40,000 रुपये की मांग की। पैसे न देने पर उन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
परिवार को इस घटना की जानकारी राहुल के मोबाइल की चैट देखकर हुई। ब्लैकमेलिंग से परेशान राहुल ने शनिवार को सल्फास की गोलियां खा लीं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रविवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने राहुल के दोस्त साहिल (परिवर्तित नाम), जिसका नाम बातचीत में सामने आया था के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस साहिल से पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरे ब्लैकमेलिंग रैकेट की तह तक पहुंचा जा सके। यह घटना दर्शाती है कि कैसे साइबर अपराधी लोगों को परेशान करने और उनसे पैसे ऐंठने के लिए अब AI-जनरेटेड फेक कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं जो समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है।






Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114