मुंबई (महाराष्ट्र):- कंपनी विप्रो ने अपर्णा अय्यर को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया है। पूर्व CFO जतिन दलाल के इस्तीफा देने के बाद कंपनी ने अपर्णा को इस पोजिशन पर नियुक्त किया है। इस बारे में व्रिपो ने 21 सितंबर को शेयर बाजारों को सूचित किया। विप्रो में CFO के तौर पर जतिन दलाल का आखिरी दिन 30 नवंबर 2023 होगा और अपर्णा 22 सितंबर से इस पद को संभालेंगी। आखिर कौन हैं अपर्णा अय्यर कितनी अनुभवी हैं कब से व्रिपो के साथ हैं और उनकी क्वालिफिकेशन क्या है आइए जानते हैं…
गोल्ड मेडलिस्ट CA
अपर्णा एक क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। इतना ही नहीं वह CA 2002 बैच की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। CA के इंटरमीडिएट और फाउंडेशन एग्जाम्स की मेरिट लिस्ट में अपर्णा 29वें स्थान पर थीं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) को जॉइन करने से पहले अय्यर ने 2001 में मुंबई के नरसी मोनजी से कॉमर्स की डिग्री हासिल की। साल 2003 में वह सीनियर इंटर्नल ऑडिटर के तौर पर विप्रो से जुड़ीं।
कई जिम्मेदारियां संभालीं
इस तरह अपर्णा अय्यर विप्रो के साथ पिछले 20 वर्षों से हैं। इस दौरान उन्होंने कंपनी में कई जिम्मेदारियां निभाई हैं। इसमें इंटर्नल ऑडिट, बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंस प्लानिंग एंड एनालिसिस, कॉरपोरेट ट्रेजरी और इनवेस्टर रिलेशंस आदि शामिल है। अभी तक अपर्णा विप्रो की फुलस्ट्राइड क्लाउड ग्लोबल बिजनेस लाइन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और CFO थीं।