नई दिल्ली ब्यूरो :- एलएसी पर चीन से पिछले 1 साल से लगातार बातचीत चल रही है और उम्मीद है बातचीत से मसले का हल निकलेगा। आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि 12 राउंड की बातचीत हो गई है। अब चीन से 13वें राउंड की बातचीत इसी महीने होगी। आजतकत के संवाददाता मनजीत नेगी से बातचीत में आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने कहा कि अभी LAC पर हालात नियंत्रण में है। पिछले एक साल से हम लागातार बातचीत में हैं। उन्होंने कहा कि देश के बीच जो भी मसले हैं वो हम बातचीत के जरिए उसका हल निकाल सकते हैं। चीन सरहद पर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा रहा है, वहीं ईस्टर्न लद्दाख पर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर भारत का जोर है।