नई दिल्ली :- पार्टनर से कभी झूठ न बोलें: लॉन्ग डिस्टेंस में भरोसा ही होता है जो रिश्ते को मजबूती देने का काम करता है, इसलिए कभी भी अपने पार्टनर से झूठ न बोलें। इससे पार्टनर का विश्वास आपसे उठ सकता है और आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है। पार्टनर से सच बोलें साथ ही उनसे किसी भी बात को छुपाने की कोशिश न करें।
शक की नजर से न देखें: दूर रहते हुए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं। जब पार्टनर एक-दूसरे पर शक करने लगते हैं। जो कि आपके रिश्ते को खोखला कर सकता है। इसलिए अपने साथी पर पूरा भरोसा रखें और शक की नजर से बिल्कुल न देखें।
साथी को दें टाइम: पार्टनर के साथ अपनी बॉन्डिंग को स्ट्रांग बनाने के लिए उनको रोजाना समय जरूर दें। इसके लिए आप उनसे फोन या वीडियो कॉल पर बात करें और उनके साथ ऑनलाइन टाइम स्पेंड करें। इससे आपके रिश्ते की बॉन्डिंग धीरे-धीरे मजबूत होने लगेगी और आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हुए भी एक-दूसरे के और भी ज्यादा करीब आने लगेंगे।
वेट न करवाएं: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भले ही आप पार्टनर से मिल न पाएं लेकिन फोन और वीडियो कॉल के लिए भी उनको ज्यादा इंतजार न करवाएं। इससे सामने वाले को अपने को इग्नोर किये जाने की फीलिंग होती है। जो आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है। इसलिए तय समय पर पार्टनर से बात करें और उनको पूरी अटेंशन दें।
किसी से न करें कम्पेयर: अपने रिश्ते को लॉन्ग टर्म बनाये रखने के लिए और बॉन्डिग को स्ट्रांग बनाने के लिए, कोशिश करें कि अपने पार्टनर की तुलना किसी और से कभी न करें। इससे आपके पार्टनर को अपने कमतर होने का अहसास होने लगता है। जो आपकी बॉन्डिंग को कमजोर कर सकता है। इसलिए रिश्ते को स्ट्रांग बनाने के लिए ऐसा करने से बचें।