Dastak Hindustan

मीरजापुर में जन सुनवाई हेतु ग्राम चैपाल का आयोजन 22 सितम्बर को 

मीरजापुर से तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट 

मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- 19 सितम्बर 2023- आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया।

उक्त के तहत दिनांक 22 सितम्बर 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत पचोरखरा, सुखनई, विकास खण्ड मझवा में चकिया, बरैनी, विकास खण्ड सिटी के ग्राम पंचायत अघवार, मिश्र लहौली, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में कमासिन, हुसैनीपुर, विधानसभा नगर विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत गोड़सर सरपती, सुपन्था, विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में बस्तरा राजा, पतुलकी, विकास खण्ड हलिया में खरिहट खुर्द, दिघुली, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में शोभी रजौहां, विकास खण्ड राजगढ़ में मटिहानी, मड़फा, विधानसभा चुनार विकास नरायनपुर में दीक्षितपुर, खजुरौल, विकास सीखड़ में मेड़िया, खानपुर, विकास खण्ड जमालपुर हसौली एवं पसही में ग्राम चैपाल का आयोजन किया जायेगा।

ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद/ विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *