नई दिल्ली :- संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। नए संसद भवन में आज सदन की कार्यवाही होना है। इससे पहले मंगलवार की सुबह सभी सांसद पुराने संसद भवन पहुंचे। यहां सांसदों का फोटो सेशन हुआ। इस दौरान गुजरात के BJP सांसद नरहरि अमीन अचानक बेहोश हो गए।
अमीन ने 1990 में जनता दल के टिकट पर साबरमती से विधानसभा चुनाव जीता था और बीजेपी के नटवर पटेल को 9444 वोटों से हराया था। इसके बाद अमीन 1995 और 1998 में लगातार दो चुनाव भाजपा के यतिन ओझा से 21000 से अधिक वोटों से हार गए थे. 2002 के चुनाव में उन्हें फिर से बीजेपी के जीतेंद्र पटेल से 59190 वोटों के भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2007 में कांग्रेस के युवा नेता देवूसिंह चौहान ने उन्हें हराया था।
पुरानी संसद को कहा अलविदा
बता दें कि भारत ने एडविन लुटियंस के डिजाइन किए गए 96 साल पुराने संसद भवन को अलविदा कह दिया गया है। आज से संसद के नए भवन में काम-काज शुरू हो जाएगा। दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी, तो वहीं 2 बजकर 15 मिनट पर राज्यसभा में कार्यवाही होगी। नए संसद भवन की शुरुआत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें कुल 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
संसद से संबोधित करेंगे ये नेता
आज सेंट्रल हॉल में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पीयूष गोयल, मेनका गांधी, शिबुसोरेन और मनमोहन सिंह बोलेंगें।
सबसे ज्यादा समय सांसद रहीं मेनका
बताते चलें कि मेनका गांधी लोकसभा में सबसे ज्यादा समय सांसद के तौर पर रहने की वजह से सेंट्रल हॉल में बोलेंगीं। तो वहीं मनमोहन सिंह राज्यसभा में सबसे लंबे समय से सांसद हैं। वे इस नाते बोलेंगे। इसके अलावा शिबूसरेन लोकसभा और राज्यसभा दोनों में मिलाकर सबसें ज्यादा सांसद रहें हैं, इसलिए वे सेंट्रल हॉल में बोलेंगे। ये कार्यक्रम 11 बजे से 12:35 बजे तक चलेगा। इसके बाद नए संसद भवन में 1:15 पर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी।