Dastak Hindustan

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों के लिए IMD की चेतावनी

जयपुर (राजस्थान):- बंगाल की खाड़ी से आए वेदर सिस्टम से राजस्थान के जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। प्रदेश के कुछ इलाकों में तो हल्की बारिश हो रही है लेकिन दूसरी तरफ विभाग ने जिन जिलों में अलर्ट जारी किया था वहां तेज बारिश दर्ज की गई। इसी तरह मौसम विभाग ने आज भी कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के सिरोही, जालोर, उदयपुर,जोधपुर,नागौर, झुंझुनू, चुरू, सीकर, बाड़मेर और बीकानेर जिलों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं। सोमवार और मंगलवार को गुजरात और दक्षिण राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम, छिटपुट से लेकर बहुत भारी और कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।

राजस्थान से मुंबई जाने वाली 7 ट्रेनों के रूट बदले या फिर उन्हें आंशिक रूप से रद्द किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर सहित कई जिलों में 17 से 19 सितंबर के बीच बारिश की तेज गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने के आसार है। इतना ही नहीं, भारी बारिश के चलते रतलाम रेल सेक्शन पर कई जगह पानी भर गया। यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। राजस्थान से मुंबई जाने वाली 7 ट्रेनों के रूट बदले या फिर उन्हें आंशिक रूप से रद्द किया है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *