Dastak Hindustan

स्कूलों में वायु प्रदूषण की होगी जांच, वायु को कराया जाएगा साफ़

नई दिल्ली :- अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ऐसे वैन खड़े किये जाएंगे जो हवा की गुणवत्ता को परखेंगे। इसके लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने इसके लिए योजना बना ली है। स्कूलों में तैनात किये जाने वाले एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग वैन प्रदूषण के स्त्रोत और वायु गुणवत्ता के अलग-अलग पैरामीटर की निगरानी करेंगे। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी सर्कुलर में बताया गया कि दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वो दिल्ली पलूशन कंट्रोल कमेटी के साथ सहयोग करें ताकि मोबाइल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग वैन की तैनाती की जा सके।

 

दिल्ली सरकार की इस पहल पर पर्यावरणविद् भवरीन खंडारी ने कहा कि ना सिर्फ स्कूल बल्कि अस्पताल, बस स्टॉप और सरकारी इमारतों में भी एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग वैन होना चाहिए। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा कि ‘The Warrior Moms’ ग्रुप ने 12 राज्यों और उनके प्रदूषण बोर्ड को खत लिखकर उनसे आग्रह किया है कि वो AQI डिस्प्ले मॉनिटर सभी सरकारी स्कूलों में तैनात करें।

उन्होंने कहा कि यह वायु की गुणवत्ता को लेकर यह वैन रियल टाइम सूचना देंगे। जिससे छात्रों, शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को आउटडोर एक्टिविटी के बारे में कोई फैसला लेने में सुविधा मिलेगी। खासकर उन दिनों में जब वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *