लखनऊ ब्यूरो :-केजीएमयू में मानकों के मुताबिक खरे नहीं उतरे 12 विभाग, कई पीजी पाठ्यक्रमों पर मंडरा रहे संकट के बादल तथा कई विभागों में निर्धारित संख्या से भी बहुत कम हैं शिक्षक। कार्डियक एनएसथीसिया, क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी, एमरजैंसी मेडिसिन, इंडाक्राईनोलॉजी ऑर्गन ट्रांसप्लांट जैसे कई विभागों में है कम शिक्षक तथा केजीएमयू में करीब 6 विभागों में नहीं है विभागाध्यक्ष जैसे-नेफ्रोलॉजी, इंडाक्राईनोलॉजी और स्पोर्ट्स मेडिसिन , दूसरे विभाग के शिक्षक विभागाध्यक्ष के रूप में संभाल रहे व्यवस्था। केजीएमयू के ट्रॉमाटोलॉजी एंड सर्जरी विभाग में एम.एस पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने कर दिया है खारिज।