नई दिल्ली :- भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अब बहुत कम समय बचा हुआ है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण में 45 मैच खेले जाने हैं जबकि इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप के लिए काई टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वहीं, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम बहुत जल्द अपने स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले खिलाड़ी को बांग्लादेश की कप्तानी मिल सकती है।
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान
वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब मात्र 15 दिन का समय बचा हुआ है और बांग्लादेश की टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टीम के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। बता दें कि, वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। जबकि बात करें अगर कप्तानी की तो टीम की कप्तानी टीम इंडिया के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को टीम की कप्तानी दी जा सकती है।
क्योंकि, बीसीबी ने पहले ही साफ कर दिया था की टीम की कप्तानी शाकिब ही करेंगे। वहीं, शाकिब अल हसन टीम इंडिया के खिलाफ हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और अभी हाल ही में हुआ एशिया कप मुकाबले में भी शाकिब ने बल्लेबाजी में 80 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट झटके हैं।
तमीम इकबाल और महमूदुल्लाह की हो सकती है वापसी
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जबकि टीम में सलामी बल्लेबाज तमीम इक़बाल की वापसी हो सकती है। बता दें कि, तमीम इक़बाल चोट के चलते एशिया कप में नहीं खेल पाए थे लेकिन ऐसा माना जा रहा है की तमीम इक़बाल को वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है। वहीं, इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी महमूदुल्लाह की टीम में वापसी हो सकती है।