लखनऊ (उत्तर प्रदेश):-लखनऊ में बढ़े डेंगू के मरीज बरतें सावधानियां। रविवार को 23 मरीजों की डेंगू की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ सरकारी अस्पतालों के इमरजेंसी वॉर्ड बुखार के मरीजों से भरे रहे। अस्पतालों में रविवार को ओपीडी बंद होने से सभी मरीज इलाज के लिए इमरजेंसी वॉर्ड में ही पहुंचे।
सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में बुखार के करीब 40 मरीज भर्ती किए गए। इसी तरह बलरामपुर अस्पताल में इमरजेंसी में बीते तीन से चार दिनों से रोज 200 मरीज आ रहे हैं। इनमें 55 से 60 मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा हैं।
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दो-तीन दिनों में बुखार ओर डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इमरजेंसी में बुखार से पीड़ित 60 से 70 मरीज आ रहे हैं। इनमें आधे मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है।
अस्पताल में बीते दो दिनों में डेंगू के कार्ड टेस्ट में कुल 26 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में डेंगू के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रह है। डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी जिनमें लक्षण मिल रहे हैं, उन्हें भी भर्ती किया जा रहा है।