Dastak Hindustan

मध्य प्रदेश में अरविंद केजरीवाल ने कहा पैसे की कोई कमी नहीं

रीवा (मध्य-प्रदेश):-  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा पैसे की कोई कमी नहीं है… इन लोगों (मध्य प्रदेश सरकार) ने (आपको) लूटा है… हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म किया।

जब हमारी सरकार पंजाब में आई, तो हमने पूर्व मंत्रियों पर छापे मारे… (यहां भी) हम उन्हें (भ्रष्ट मंत्रियों को) जेल में डाल देंगे… इनके घर से इतना पैसा निकलेगा कि आपकी शिक्षा मुफ्त हो जाएगी और बिजली भी मुफ्त हो जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार का एक-एक पैसा आप पर खर्च होगा।

इस साल के अंत में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार कर रही हैं।

इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा में पहुंचे हैं। यहां पर सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से कांग्रेस और बीजेपी को उखाड़कर फेंक दो।

भाषण के दौरान सीएम केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के आने से पहले दिल्ली में दो पार्टियां थीं। दोनों में अच्छी सेटिंग थी। एक बार तुम राज करो, एक बार हम राज करें। एक बार तुम लूटो, एक बार हम लूटें।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *