Dastak Hindustan

कैशवैन लूटकांड में बदमाशों द्वारा गोली मारकर मौत की भेंट चढ़ा होमगार्ड

मिर्जापुर से तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश):-  चेतगंज के कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के शोक संवेदना जताने के बाद, कैशवैन लूटकांड में बदमाशों द्वारा गोली मारकर मौत की भेंट चढ़ी। इसके साथ ही परिजनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से एक करोड़ रुपये मुआवजा मांगा और अपराध बढ़ते जा रहे हैं।

कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के कैशवैन लूटकांड में गार्ड जय सिंह की बदमाशों द्वारा हुई मौत ने प्रदेश को गहरे दुख में डाल दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय चील्ह गांव स्थित जय सिंह के आवास पर शनिवार को पहुंचे और परिवार के सदस्यों को साथ हृदय से सहानुभूति दिलायी।

वे निधन के बाद गार्ड की पत्नी सचिता, मां कलावती, बेटी अदिति और माही से मिलकर उनके दुख में शामिल हुए। इस दुखभरे मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ से एक करोड़ रुपये मुआवजा मांगा और बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था की मांग की।

निधन हुए जय के चचेरे भाई नीतीश सिंह को भी अनुकंपा के आधार पर लगने वाली नौकरी में हो रहे विलंब में जल्दी नियुक्ति करने की मांग की गई। अजय राय ने यह भी आलोचना की कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और अपराध ग्राफ तेजी से बढ़ रहे हैं।

मामूले के रूप में नहीं, बल्कि सजाने के रूप में भी प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, इस पर अजय राय ने गंभीरता से चिंता जताई शारिक मोहम्मद ब्यूरो प्रमुख मिर्ज़ापुर

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *