नई दिल्ली :- महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स का इंतजार बस खत्म होने ही वाला है। सबकुछ ठीक रहा है तो 27 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट की प्रस्तावित बैठक में इन्हें डीए और डीआर में इजाफे का बड़ा तोहफा मिल सकता है। सबकुछ ठीक रहा है तो इस बार भी केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (7th Pay Commission DA Hike) में चार फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो उनका मौजूदा महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगा। इससे उनकी सैलरी और पेंशन में अच्छी बढ़ोतरी देखी जा सकता है। बढ़ा हुआ डीए और डीआर 1 जुलाई से लागू माना जाएगा ऐसे में इन लोगों को अक्टूबर बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ जुलाई और अगस्त के महीने का एरियर मिल सकता है।
सरकार के ऐलान का इंतजार
हालांकि महंगाई भत्ते में इस साल कितनी बढ़ोतरी होगी यह साफ नहीं है। सरकार की ओर से आधिकारिक ऐलान के बाद की क्लियर हो पाएगा में महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी।
महंगाई भत्ते का लेबल 46 फीसदी के पार
श्रम मंत्रालय की ओर से जनवरी से जून तक के 6 महीने के AICPI इंडेक्स के आंकड़े के मुताबिक महंगाई भत्ता 46 फीसदी के लेबल को क्रॉस कर चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसबार भी सारकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर इसबार भी DA और DR में चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह लगातार तीसरी बार होगा जब महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की हाइक होगी।