Dastak Hindustan

कार में सबसे अहम् भूमिका निभाता है टायर

नई दिल्ली :- कार में टायर सबसे अहम् भूमिका निभाता है। इसका रखरखाव काफी अहम होता है। इसके बिना आप कार को चला भी नहीं सकते। क्या आपको पता है टायर के ख्याल रखने से आप अपनी कार के माइलेज को बढ़ा सकते हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी जानकर आप आराम से माइलेज को बढ़ा सकते हैं।

टायर के प्रेशर को मेंटेन रखें

टायर प्रेशर को समय दर समय चेक कर देना चाहिए। कार के टायर में कम हवा होने के कारण इसका सीधा असर टायर इंजन और माइलेज पर पड़ता है। इसलिए कम से कम 10 से 15 दिन में एक बार टायर प्रेशर जरूर चेक करें। टायर प्रेशर अधिक होने के कारण ब्रेक फेल होने का या फिर टायर फटने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए जब भी अपनी कार से बाहर जाए तो एक बार टायर प्रेशर जरूर चेक करें।

टायर को नियमित रूप से घुमाये

अपने टायरों को घूमने के कारण आपका कई हजार रुपए बचा सकते हैं क्योंकि साल में लगभग दो बार या आपकी कार के मैनुअल के अनुसार टायरों को घुमाने से सभी चार पहियों के बीच समान रूप से चलने में मदद मिलती है। यह आपके टायरों को लंबे समय तक चलने में मदद करता है इसमें सबसे जरूरी बात यह है कि इसके कारण कार माइलेज बढ़ा देती है और ड्राइविंग का एक्सपीरियंस भी बढ़िया होता है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Follow us on Facebook

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *