नई दिल्ली :- गूगल 4 अक्टूबर को मेड बाय गूगल इवेंट में गूगल पिक्सल 8 , पिक्सल 8 प्रो और गूगल पिक्सल वॉच 2 को एक साथ लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि इन तीनों डिवाइसेस को ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि Pixel Watch 2 की भारतीय बाजार में एंट्री 5 अक्टूबर को खास तौर से फ्लिपकार्ट पर होगा। यह पहली बार होगा जब Google Pixel Watch 2 भारत में भी उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है तो चलिए आपको इस वॉच की खूबियों से लेकर इसकी कीमत तक के बारे में डिटेल्रूस बताते हैं।
Google Pixel Watch 2 संभावित स्पेसिफिकेशन
गूगल पिक्सल वॉच 2 के स्पेक्स की बात करें तो इसमें कंपनी 1.2 इंच की OLED डिस्प्ले दे सकती है। जो 384 x 384 पिक्सल रेजोल्युशन ऑफर करेगी। इसके अलावा इसमें शानदार परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन W5+ जेन 1 प्रोसेसर को शामिल किया जा सकता है। यह अपकमिंग स्मार्टवॉच Wear OS 4 पर काम करेगी। अपने इस गैजेट को पावर बैकअप के लिए गूगल पिक्सल वॉच 2 को 306mAh की बैटरी से लैस कर सकती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले एनेबल होने पर भी बैटरी में 24 घंटे से ज्यादा का पावर बैकअप मिलेगा।